Watch Webdunia special report on Banaras.How Weavers are living in Varanasi.
रेशम कीड़े से बनता है ये तो पता है लेकिन उससे रेशमी साड़ियाँ बुनने वाले कीड़ों के बीच नारकीय जीवन कैसे बिताते हैं ये देखना हो तो बनारस के बजरडीहा जाना होगा। बनारस... जहाँ की बनारसी साडियाँ दुनियाभर में मशहूर हैं और चमचमाते मॉल्स और वातानुकूलित शो रूम में हज़ारों रुपए में बिकती हैं। उन बनारसी साड़ियों को बुनने वाले बुनकरों के नारकीय जीवन पर बहुत बातें हुईं, योजनाएँ भी बनीं, पैसा भी आ रहा है.... पर कहाँ जा रहा है वो तो इन बुनकरों से मिलकर ही पता चलता है। देखें जयदीप कर्णिक की रिपोर्ट 'बजरडीहा का दर्द'।
Read Report : http://hindi.webdunia.com/news-general-election-2014-election-chintan/A6-1140421024_1.htm